देवरिया, नवम्बर 21 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि नशे की लत व्यक्ति के जीवन को समूल नष्ट कर देती है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का पतन केवल व्यक्तिगत हानि नहीं, बल्कि राष्ट्र की हानि है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह, प्रो सुधीर शुक्ला, प्रो राम अवतार वर्मा, डॉ मनीषनाथ त्रिपाठी, डॉ अमीर लाल, डॉ मनोज राय, डॉ अजय सिंह, डॉ पूनम यादव, डॉ कनकलता, डॉ अभिमन्यु पांडेय, डॉ कीर्ति जायसवाल, डॉ जय सिंह यादव, डॉ अमन तिवारी, कार्यालय अधीक्षक शिव प्रसाद, स्टेनो प्रवीण शाही सहित कर्मचारी व छात्र-छात्राए मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...