हजारीबाग, नवम्बर 19 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बुधवार को प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार के निर्देश पर नार्को को ऑर्डिनेशन कमेटी के तहत नशा उन्मूलन और नियंत्रण के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस अभियान में कॉलेज की ओर से निबंध और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण में विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर नार्को कोऑर्डिनेटर डॉइमर्सी अंजना तिर्की ने नशा के दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया। कॉलेज की नशा उन्मूलन की नोडल पदाधिकारी प्रो काजल किरण ने नशा उन्मूलन की व्यापक उपयोगिता पर जोर देते हुए नशा मुक्त समाज बनाने में विद्यार्थियों के योगदान की बात कही। कार्यक्रम में नार्को कमेटी के सदस्य प्रो आकांक्षा एक्का, प्रो अंतर गुप्ता, डॉ कल्प...