सासाराम, नवम्बर 21 -- सासाराम, नगर संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, की अध्यक्षता में नशा मुक्ति दिवस 26 नवम्बर 2025 के तैयारी बैठक की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यालय भवनों पर मद्य निषेध से संबंधित स्लोगन, पोस्टर, बैनर आदि अंकित कराने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही छात्रों के अभिभावकों से शराब नहीं पीने एवं दूसरे को भी शराब नहीं पीने हेतु प्रेरित करने से संबंधित शपथ पत्र प्राप्त किया जाएगा। यह कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास द्वारा कराया जाएगा। 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर सासाराम रेलवे स्टेशन से प्रातः 7.30 बजे प्रभात फेरी नकाली जाएगी। प्रभात फेरी शहर के मुख्य सड़क से होते हुए फजलगंज स्टेडियम तक जायेगी। बैठक में डीपीएम जीविका को नि...