सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- सीतामढ़ी। नशा मुक्ति दिवस पर 26 नवंबर को स्कूली बच्चों द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर व स्कूलों में नशा मुक्ति को लेकर प्रेरक प्रसंग कार्यक्रम होगा। स्कूली बच्चे निबंध व पेंटिंग के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए समुदाय को प्रेरित करेंगे। वहीं स्कूली बच्चे अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभातफेरी रैली निकालकर समुदाय को नशा मुक्ति के लिए जागकता का संदेश देने का काम करेंगे। इस बावत शिक्षा विभाग व मद्यनिषेध विभाग के सांझा कार्यक्रम के तहत कार्य योजना निर्धारित कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग के आदेश पर प्रारंभिक व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को नशा मुक्ति दिवस पर 26 नवंबर को पोषक क्षेत्रों में बच्चों की प्रभातफेरी निकाल...