गोपालगंज, नवम्बर 25 -- गोपालगंज। जिला उत्पाद विभाग नशा मुक्ति दिवस के मौके पर बुधवार को जागरूकता को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसमें स्कूली बच्चों के प्रभातफेरी, जीविका दीदियों के द्वारा नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्यक्रम शामिल है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट के सभागार में होगा। जहां वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को लाइव दिखाया जाएगा। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गई है। इधर, नशा मुक्ति दिवस के पूर्व मंगलवार को शहर के एसएस बालिका स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निबंध, चित्रकाला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर नशा से दूर रहने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...