मुंगेर, नवम्बर 27 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित मध्य विद्यालय ग्वालटोली से विद्यालय के बच्चों के द्वारा जन जागरुकता के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार के मार्गदर्शन और संयोजन में निकाली गई प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर लोगों को जागरूक संदेश दिया। तख्तियों में नशा मुक्ति से संबंधित नारे और स्लोगन लिखकर बच्चे लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर शिक्षक आनंद कुमार एवं शिक्षिका रानू वर्मा मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर मध्य विद्यालय कठना एवं अन्य विद्यालय की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। साथ ही नशा से दूर रहने का संदेश छात्रों ने दिया। वहीं हाथों में तख्तियां लेकर छात्र छात्राओं ने पूरे गांव ...