बगहा, नवम्बर 26 -- मैनाटाड़।एक प्रतिनिधि नशा मुक्ति दिवस के मौके पर प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशा से दूर रहने की पुरजोर अपील की गयी। प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान से संबंधित स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर प्रभात फेरी और रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आम जनमानस को नशा से हो रहे दुष्प्रभाव को बताते हुए नशा से दूर रहते हुये स्वस्थ्य जीवन जीने पर बल दिया गया। प्रभारी बीईओ नीरज कुमार ने बताया कि नशा सब बुराईयों की जड़ है। नशा का सेवन मुनष्य को असंतुलित बनाता है। उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से नशा का सेवन नहीं करने का संदेश दिया गया है। रैली में शिक्षक,शिक्षिकायें , छात्र व छात्रायें शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्ता...