औरंगाबाद, नवम्बर 26 -- नशा मुक्ति दिवस के मौके पर बारुण प्रखंड के राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुंदरगंज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय परिसर एवं समाज में नशामुक्त वातावरण को बढ़ावा देना, विद्यार्थियों में नशा विरोधी जागरूकता विकसित करना तथा उन्हें नशा उन्मूलन के सामाजिक अभियान से जोड़ना था। लक्ष्मी कुमारी प्रथम, मिथिलेश कुमार द्वितीय तथा कायनात प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त आकाश कुमार, रिया कुमारी एवं नौशीन नाज को विशेष पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि मद्य निषेध एवं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नौवीं, दसवीं, 11व...