मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार को सदर प्रखंड के कर्मियों एवं कार्यालय आने वालों को शपथ दिलाते हुए स्वस्थ भारत के निर्माण का आह्वान किया गया। बीडीओ आरके राघव ने कर्मियों को शपथ दिलाया। समारोह में सभी कर्मचारी एवं कार्यालय आने वालों को नशे के भयावह परिणामों की जानकारी देते हुए इनसे दूर रहने का संदेश दिया गया। साथ ही अखिल भारतीय स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मूल उद्देश्य एक बेहतर समाज का निर्माण करना है। बीडीओ ने कर्मचारी एवं आमजन से अपील की है कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाएं। इसकी शुरुआत हर व्यक्ति व परिवार अपने घर से शुरू करें। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे। टेटियाबंबर से एसं के अनुसार, प्रखंड कार्यालय में बुधवार को मद्य निषे...