भभुआ, नवम्बर 26 -- पोस्टर-बैनर के साथ छात्र-छात्राओं ने दिए जागरूक रहने का संदेश जगजीवन स्टेडियम में सामूहिक रूप से दिलाई गई नशा त्यागने की शपथ भभुआ, नगर संवाददाता। नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य छात्रों एवं आम नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज निर्माण के प्रति प्रेरित करना था। सुबह 7:30 बजे समाहरणालय परिसर से रैली निकली, जिसका नेतृत्व जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार, डीपीओ स्थापना शंभू कुमार, एसएसए डीपीओ विकास कुमार डीएन ने किया। रैली में छात्रों-छात्राओं, शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में आमजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली निर्धारित मार्ग से गुज़रते हुए स्थानीय नागरिकों को नशा छोड़कर स्वास्थ्य, परिवार एवं समाज के हित में सकारात्मक जीवन जीने का संदेश देती रही। जगह-जगह लोगो...