भागलपुर, नवम्बर 26 -- नशा मुक्ति दिवस पर छात्रों को किया गया पुरस्कृत भागलपुर। नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालयों में शराब बंद, घर-घर आनंद विषय आधारित निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत छात्र जिला स्कूल भागलपुर, राजकीय बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय भागलपुर, मोक्षदा बालिका इंटर विद्यालय, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय, नवस्थापित जिला स्कूल, मदनलाल उच्च विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला, एसएस बालिका उच्व विद्यालय नाथनगर, सुखराज राय उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय विशनपुर जिच्छो, गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर व उच्च विद्यालय ममलखा सबौर के हैं। ...