आरा, नवम्बर 25 -- -निबंध प्रतियोगिता में एचएनके प्लस टू स्कूल के विवेक ने लाया प्रथम स्थान -चित्रांकन प्रतियोगिता में नेमीचंद कन्या स्कूल के पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बाबू बाजार स्थित डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या हाई स्कूल में मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस के पूर्व अवसर पर मद्य निषेध विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 108 विद्यालयों के छात्र- छात्राएं शामिल हुए। उद्घाटन डीईओ मानवेंद्र कुमार राय ने किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हित नारायण क्षत्रीय प्लस टू उच्च विद्यालय आरा के विवेक कुमार गुप्ता, द्वितीय स्थान बालिका उच्च विद्यालय व शिशु संस्थान महादेवा के अंशिका कुमारी, तृतीय स्थान रा...