भभुआ, नवम्बर 24 -- नशा मुक्ति पर आधारित निबंध लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता होगी स्कूलों से छात्र 26 नवंबर को निकालेंगे प्रभातफेरी, अफसर भी होंगे शामिल शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव ने अफसरों को दिए कई बिंदुओं पर निर्देश (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। जिले में 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। जागरूकता के लिए जहां छात्र प्रभातफेरी निकालेंगे, वहीं बच्चों के लिए नशा मुक्ति पर आधारित निबंध लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी होगा। राज्य मुख्यालय से प्राप्त आदेश के बाद जिला शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को व्यापक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किया है। शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र ने इस संबंध में कई अ...