भभुआ, नवम्बर 26 -- बोले जिला पदाधिकारी, कैमूर में शराब कानून को कड़ाई से अनुपालन करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुनाया गया सीएम का लाइव संबोधन पुलिस एवं उत्पाद विभाग संयुक्त अभियान चलाकर शराब विक्रेताओं पर करेंगे कार्रवाई (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नशा मुक्ति दिवस पर मंगलवार को जिले के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों एवं कर्मियों ने शराब नहीं पीने तथा किसी भी तरह के नशा का सेवन नहीं करने और ऐसा करने के लिए दूसरे को भी प्रेरित करने की शपथ ली। प्रशासन द्वारा करीब 11:00 कलेक्ट्रेट के मुंडेश्वरी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन डीएम सुनील कुमार ने किया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने वर्ष 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू की है। शराब कान...