बगहा, नवम्बर 26 -- नौतन, एक संवाददाता।।प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड्डा पतहरी में बुधवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालय के छात्र-छात्राएं हाथों में नशा विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर विधालय परिसर से निकलकर गांव के मुख्य मार्गों पर पहुंचे। बच्चों ने "नशा छोड़ो, जीवन संवारो" और "नशा से दूर रहो, स्वस्थ जीवन अपनाओ" जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।प्रभात फेरी के दौरान छात्रों में उत्साह देखने को मिला। शिक्षक मुकेश कुमार, प्रदीप पासवान, असलम बैठा, विनोद कुमार, अंबु प्रसाद, दीपक कुमार वर्मा की देखरेख में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने भी छात्रों द्वारा चलाए जा रहें इस अभियान की सराहना की और नशा मुक्त समाज के लिए बच्चों द्वारा उठाए गए कदम को प्रेरणादाय...