गोपालगंज, नवम्बर 18 -- कुचायकोट,एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय गोपालगंज में मंगलवार को नशा-मुक्ति अभियान के तहत विशेष शपथ-ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों में नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए जागरूकता बढ़ाना तथा नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। इस दौरान युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आगे आने का आह्वान किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से नशा-मुक्ति की शपथ ली। उन्होंने तंबाकू, शराब, ड्रग्स और अन्य सभी प्रकार के नशे से दूर रहने तथा दूसरों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. रामसागर सिंह एवं संकाय सदस्यों ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते ...