फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- पलवल। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पलवल पुलिस ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर जैदीपूरा और लाइनपुरा मोहल्ला में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया। एसपी वरुण सिंगला के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए। निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने कहा कि नशा बेचने या सेवन की सूचना हेल्पलाइन 1933 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहेगा। अधिवक्ता संजय सिंह वर्मा ने नशा तस्करी पर कड़े कानूनों की जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध से बचाव और हेल्पलाइन 1930 के बारे में भी बताया गया। लोगों ने नशा मुक्त समाज का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...