फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- पलवल, संवाददाता। पुलिस ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव मर्रोली में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। सभी ने नशा छोड़ने और दूसरों को रोकने का संकल्प लिया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी पलवल आईपीएस वरुण सिंगला के निर्देशन में नशा मुक्ति टीम ने गांव मर्रोली में घर-घर जाकर लोगों को नशा छोड़ने और समाज को सुरक्षित बनाने का संदेश दिया। टीम प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को संदेश देते हुए कहा कि नशा शरीर, परिवार और समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है। यह युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल देता है, इसलिए सभी को नशे से दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि गांव में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे या नशा बेचने-करने की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस क...