रामगढ़, जून 11 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर 10 से 26 जून तक की अवधि को पूरे राज्य में नशा मुक्ति अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में अभियान के पहले दिन मंगलवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो ने जिला समाहरणालय परिसर से दो जागरूकता एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीडीसी ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर से जागरूकता वाहनों के रोस्टर आदि की जानकारी ली और वाहनों के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों, सार्वजनिक क्षेत्रों आदि में नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। जागरूकता एलईडी वाहनों से ऑडियो विजुअल के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से तैयार किए गए नशा मुक्ति से संबंधित कंटेंट का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी प...