भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। खेल विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर शनिवार को भागलपुर जिला प्रशासन की तरफ से नशा मुक्त युवा विकसित भारत अभियान के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में किया गया है। इस मौके पर साइकिल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसमें करीब सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में श्रेयश्री प्रथम, सुष्मिता कुमारी द्वितीय एवं ऋषिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में राजा कुमार प्रथम, सुजीत कुमार द्वितीय एवं अंकुश आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। वहीं बालक वर्ग के साइक्लिंग रेस में शिवम कुमार प्रथम, प्रिंस राज द्वितीय एवं संजीव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर...