पलामू, जून 24 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा स्थित आरके प्लस टू उवि के विद्यार्थियों ने सोमवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी और साइकिल रैली निकाली। सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने इस क्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ आम लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना होगा, नशा के कारण कई घर उजड़ गए। आज घर घर में जन जागरूकता चलाने की जरूरत पर बल दिया। विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर अविनाश चौधरी की देखरेख में प्रभात फेरी की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से की गई। इसमें छात्रों के साथ शिक्षक और स्थानीय लोग शामिल हुए। छात्र अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर साथ चल रहे थे। नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो, और, स्वस्थ समाज, उ...