लखीमपुरखीरी, जून 23 -- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के आउट कैम्पस कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, ब्रह्माकुमारी और मेडिकल विंग राज योग एजुकेशन और रिसर्च फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। आयोजन प्रभारी अधिष्ठाता डॉ.अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अभियान का मुख्य विषय: राज योगी जीवन शैली अपनाये, खुद को व्यसन मुक्त स्वस्थ निरोगी बनाए। नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्रों को समाज में नशे के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आज समाज में नशा तो एक मुद्दा है ही, परन्तु आजकल एक दूसरा नशा जो कि मोबाइल है का अत्याधिक उपयोग करना छात्रों के बहुमूल्य समय को बर्बाद कर रहा है। इस अवसर पर डॉ रविंद्र...