मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- शुक्रवार कों नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम पुलिस द्वारा आयोजित किया गया। नारकोटक्सि सेल प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार द्वारा जीवनदाई नशा मुक्ति आश्रम, शांति नगर, भोपा रोड, थाना क्षेत्र नई मंडी पहुंचकर आश्रम में भर्ती 15 व्यक्तियों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यक्तियों को मादक पदार्थों से होने वाले शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सभी को नशा त्यागने एवं नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई।जनपद पुलिस द्वारा आमजन को नशे से दूर रहने, परिवार व समाज को नशे की कुरीति से बचाने तथा नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...