कोडरमा, जनवरी 9 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में चलाए जा रहे आठ दिवसीय नशामुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को पांचवें दिन डोमचांच इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार की देखरेख में किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विशेष रूप से युवाओं एवं नाबालिगों को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों तथा इससे संबंधित कानूनों की जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि नशे के कारण अपराध बढ़ते हैं, परिवार टूटते हैं और समाज में अस्थिरता आती है। नशा आज समाज की सबसे बड़ी सामाजिक बुराइयों में से एक बन चुका है। मौके पर अधिवक्ता नवल किशोर, अधिवक्ता राजेंद्र मंडल, अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा, पीएलबी सुब्रत मुखर्जी...