सासाराम, नवम्बर 18 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चैता बहोरी में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को नशामुक्त रहने और समाज में नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक द्वारा नशा मुक्ति के महत्व और इसके सामाजिक व पारिवारिक दुष्परिणामों पर बच्चों को जागरूक करने से हुई। प्रधानाध्यापक पिंटू कुमार ने बताया कि नशा हमारे स्वास्थ्य, परिवार और भविष्य को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए बचपन से ही इसके खिलाफ जागरूक होना जरूरी है। शपथ के बाद बच्चों ने विद्यालय परिसर में झांकी प्रस्तुत कर नशा विरोधी संदेश दिया। झांकी के माध्यम से बच्चों ने शराब, गुटखा, तंबाकू जैसे नशे से होने वाली हानियों का चित्रण किय...