गोपालगंज, नवम्बर 25 -- कुचायकोट। प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और डिग्री कॉलेजों तक नशा-मुक्ति अभियान के तहत छात्रों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे स्वयं जागरूक हों और अपने अभिभावकों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकें। बीईओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है, ताकि अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...