छपरा, फरवरी 22 -- दरियापुर/परसा, एक संवाददाता। पुलिस सप्ताह के तहत एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की कड़ी के पहले दिन शनिवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की सैकड़ो छात्राओं के सौजन्य से नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई।इस दौरान छात्राओं ने अपने हाथ में लिए बैनर,पोस्टर तख्ती पर लिखित नशामुक्ति स्लोगनों के माध्यम से नशा पान से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया।अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल परिसर से निकाली गई जागरूकता रैली बनवारीपुर मोड,मस्तीचक मोड़,पोझी चौक,मुख्य बाजार स्थित दारोगा राय चौक होते हुए परसा हाई स्कूल तक जाकर पुनः उसी रास्ते हॉस्पिटल परिसर लौट आई। इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल छात्राओं ने नशामुक्ति स्लोगनों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति एक बीमारी,इसे भगाना सबकी जिम्मेदारी,हम सबका एक ही नारा नशा मुक्त हो जीवन ह...