रांची, जून 23 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिले में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रमुख बाजारों और हाटों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। प्रचार दल ने प्रेरक संवादों और दृश्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति से जुड़े पेम्पलेट का वितरण किया गया तथा युवाओं से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...