पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में नशामुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकाली गई, जिसमें प्रधानाचार्या सुमन देवी,गुंजन पांडे, संध्या सक्सेना,शशि कुमारी,सीमा रस्तोगी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। छात्राओं ने स्लोगन बनाए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं पायल, सर्वज्ञा सक्सेना, चेरी ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया। रैली मोहल्ला तखान से होती हुई नावेल्टी रोड पर निकाली गई। रैली का उद्देश्य लोगों को जागरूक करके उनको नशे से दूर रहने की हिदायत दी। ताकि उनका परिवार सुखी परिवार रहे। रैली में प्रधानाचार्या सुमन देवी, रैली संयोजक गुंजन पांडेय, समस्त शिक्षिकाओं व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...