किशनगंज, दिसम्बर 28 -- पौआखाली, एक संवाददाता रविवार ठाकुरगंज प्रखंड के सूखनी थाना क्षेत्र में नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई और पाबंदी लगाने को लेकर एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबीइ), जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में नशा रोकथाम से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान, ग्रामीणों ने विशेष रूप से 'सूखा नशा' (ड्रग्स) के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करते हुए इस गतिविधि को रोकने के उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में नशा विरोधी कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सुखानी थाना अध्यक्ष मनु कुमारी ने ग्रामीणों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सूखा नशा या अ...