गिरडीह, अक्टूबर 10 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के कोदम्बरी स्थित मान्यता प्राप्त सर्वोदय शिक्षालय में शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के आलोक में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक प्रेरणादायक नाटक का मंचन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में बढ़ते नशा की प्रवृत्ति के प्रति जनजागरुकता फैलाना था। कक्षा आठवीं की छात्राएं खुशी कुमारी, स्वीटी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अन्नी प्रिया, मुस्कान कुमारी, प्रिया कुमारी, अंकिता कुमारी, पल्लवी कुमारी, कोमल कुमारी और सोनम कुमारी ने नाटक के माध्यम से दर्शाया कि नशा किस प्रकार व्यक्ति के जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है और परिवार तथा समाज पर इसके क्या दुष्परिणाम होते हैं। इसी क्रम में कक्षा दसवीं के वि...