रुडकी, अक्टूबर 13 -- भौरी ग्राम पंचायत में नशा मुक्ति वाहिनी समिति की सोमवार को आयोजित बैठक में ग्राम पंचायतों को नशा मुक्त करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने समिति के कार्यों की सराहना भी की। बैठक में भाजपा महिला ओबीसी मोर्चा की उपाध्यक्ष की ओर से समिति के सदस्यों को 30 जैकेट भेंट की। बैठक में मुख्य अतिथि बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ वाहिनी समिति सदस्यों की ओर से चलाई जा रही मुहिम सराहनीय है। समिति के प्रयासों से कई क्षेत्र में अवैध शराब बनाए जाने का काम बंद हुआ है तो कई जगह ब्रिकी पर भी रोक लगी है। कहा कि पुलिस भी क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से कच्ची शराब तस्करों के ठिकानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करवा रही है। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष रोमा सैनी ने समिति के सद...