प्रयागराज, जून 27 -- प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर मद्य निषेध विभाग की ओर से गुरुवार को रैली निकाली गई। समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। क्षेत्रीय मद्य निषेध व समाजोत्थान अधिकारी चारुल मिश्रा के नेतृत्व में सुभाष चौक पर मद्यनिषेध जन-जागरूकता प्रदर्शनी व संगोष्ठी हुई। जादूगर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मैजिक शो व राजेश गांधी ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सुभाष चौक से रैली निकाली गई, जिसमें नशा निगल रहा है, इस पीढ़ी को बचाओ के नारे लगाए गए। रैली तमाम स्थानों से होकर वापस सुभाष चौक पर समाप्त हुई। अंत में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडेय, ग्रामोत्थान जन सेवा संस्थान के सचिव गिरजेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...