बिजनौर, नवम्बर 18 -- चांदपुर। मंगलवार को जेपी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई और एनसीवी के तहत नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया। स्कूल में छात्रों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई और नशा मुक्ति पर परामर्श सत्र आयोजित किए गए। शिक्षकों को भी नशा मुक्ति से जुड़े काउंसलिंग से अवगत कराने के लिए बैठकें कराई गई। प्रधानाचार्य विनीत तोमर ने और प्रबंधन ने सक्रिय भागीदारी दी। स्कूल परिसर में हेल्पलाइन नंबर बोर्डों पर लगवाए गए ताकि जरूरतमंदों को सहायता मिल सके। सभी स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। नशा मुक्त भारत अभियान के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विद्यार्थियों और शिक्षकों में नशा मुक्ति के लिए प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी का भाव जागृत करती है। इससे स्कूल में एक स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण ...