शामली, सितम्बर 23 -- शामली। किरण सेवा समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह को सराहनीय कार्यो के चलते प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक को यह सम्मान विशेष रूप से युवाओं को नशे की लत से बचाने तथा नशा माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए दिया गया। समिति अध्यक्ष डॉ. रितु जैन ने कहा कि समाज से नशे जैसी बुराई को खत्म करने में पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम ने जो कार्य किए हैं, वे न केवल कानून-व्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की रक्षा का भी प्रयास हैं। उनके नेतृत्व में शामली पुलिस द्वारा तस्करों और माफियाओं पर की गई कार्रवाई गर्व का विषय है। समिति की उपाध्यक्ष नीतू जैन ने कहा कि यह सम्मान पुलिस और समाज के बीच मजबूत तालमेल का प्रतीक है। जब प्रशासन और सामाजिक संगठन मिलकर कार्य करते हैं तो बड़े से ...