गढ़वा, जून 23 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्राओं की ओर से साइकिल रैली निकालकर एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया। उससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुखिया बेबी देवी और विशिष्ट अतिथि सह विद्यालय के संस्थापक सदस्य सीताराम पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद छात्राओं ने साइकिल रैली, पोस्टर प्रदर्शन, नशा-विरोधी नारों, शायरी और भाषणों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को रेखांकित किया। वहीं नशे को कहो ना, शिक्षा को कहो हां, हमने ठाना है- नशा नहीं अपनाना है जैसे नारे लगाए। मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षकगण अजय क...