बिजनौर, नवम्बर 1 -- शहर कोतवाली के नगीना चक्कर चौराहे के पास स्थित जीवन रक्षक नशा मुक्ति एवं वृद्ध आश्रम केंद्र में शुक्रवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने केंद्र संचालक और स्टाफ पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने केन्द्र संचालक और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शहर कोतवाली के चक्कर रोड स्थित जीवन नशा मुक्ति केन्द्र में प्रीत (21 वर्ष) पुत्र सत्येंद्र निवासी ग्राम धारूवाला शहर कोतवाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने केन्द्र संचालक व स्टाफ पर मारपीट करने व छ...