मेरठ, सितम्बर 28 -- कंकरखेड़ा में नंगलाताशी सरधना रोड पर गुरुवार रात नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपी मोहित की हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल हुई है। कृष्ण नागर निवासी जेवरी गांव का सरधना रोड पर नशामुक्ति केंद्र है। कृष्ण को गुरुवार रात करीब 10.22 बजे दोस्त मयंक ने कॉल किया और सरधना रोड पर अपने ऑफिस पर बुलाया। कृष्ण अपनी स्कार्पियो में दोस्त विवेक निवासी सैनिक विहार के साथ मयंक के पास पहुंच गया। इसी दौरान मयंक के साथ मौजूद मोहित सहरावत निवासी श्रद्धापुरी फेस-1 ने कृष्ण पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोली कृष्ण की स्कार्पियो के शीशे पर लगी। कृष्ण की तहरीर पर पुलिस ने मयंक और मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मयंक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मोहित सहरावत फरार है। अब इसी आरोपी मोहित का हर्ष फायरिंग का वीडियो वा...