लखनऊ, फरवरी 22 -- मलिहाबाद के कसमण्डी कला में शनिवार शाम चार बजे नशा मुक्ति केंद्र संचालक को कार सवारों ने अगवा कर लिया। मारपीट कर 57 हजार रुपये लूट कर आरोपी भाग गए। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मलिहाबाद कोतवाली में तहरीर दी। जांच में कार और बाइक टकराने का विवाद सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया। ओवरटेक कर बाइक रोक कर किया अगवा रहीमाबाद निवासी विपिन कुमार नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं। शनिवार शाम वह बाइक से दोस्त की तीमारदारी के लिए नर्सिंग होम जा रहे थे। मलिहाबाद चौराहे के पास दो कार टकरा गईं। जिनके बीच विवाद होने लगा। विपिन के मुताबिक बीच बचाव करने के बाद वह बाइक लेकर कसमण्डी कला के पास पहुंचा। तभी कार सवारों ने ओवरटेक कर उसे रोका और जबरन कार में बैठा कर भाग निकले। दोस्त के इलाज के लिए रखे 57 हजार रुपये ...