अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- n चंडौस पुलिस की सतर्कता से दौरऊ मोड़ पर युवक सुरक्षित बरामद खैर, संवाददाता। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराने के नाम पर एक युवक को जबरन उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। रात में गश्त के दौरान चंडौस पुलिस ने दौरऊ मोड़ के पास युवक को अगवा करने वाले लोगों के चंगुल से छुड़ा लिया। सूचना मिलने पर खैर पुलिस ने पीड़ित युवक व आरोपियों को चंडौस थाने से अपनी हिरासत में ले लिया। रतनपुर निवासी राधेश्याम पुत्र लाल सिंह फरीदाबाद में मजदूरी करता है। परिजनों के अनुसार उसका अपनी पत्नी से पिछले छह माह से विवाद चल रहा था, जिस कारण पत्नी मायके में रह रही थी, जबकि दोनों बच्चे गांव में ताऊ के पास थे। शुक्रवार को पत्नी अपने माता-पिता के साथ गांव पहुंची और पति को भी बुलाया। शनिवार को राधेश्याम गांव आ गया। आरोप है कि शनिवार रात करीब 12 बज...