किशनगंज, सितम्बर 28 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज जिले को टीबी मुक्त होने का संकल्प लिए आगे बढ़ रहा अभियान में स्वास्थ्य विभाग लगातार नई-नई पहल कर रहा है ताकि कोई भी मरीज छूट न जाए। इस दिशा में रूईधासा में विशेष टीबी स्क्रीनिंग हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। नशे की लत और टीबी दोनों ही समाज के लिए बड़ी चुनौती हैं। जब इन्हें साथ जोड़कर रोकथाम का प्रयास होता है, तो यह संदेश जाता है कि बीमारी से लड़ने के साथ-साथ जीवन को नई राह देने की जिम्मेदारी भी हमारी है। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कहा कि शिविर में स्वास्थ्य टीम ने लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की और टीबी जांच के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किए। शिविर में आए कई लोगों को स्वास्थ्य व्यवहार अपनाने की सलाह दी गई और रोग से बचाव की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...