मिर्जापुर, मई 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा स्थित नशा मुक्ति केंद्र में सोमवार की रात अचानक युवक की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृत युवक के परिजनों ने घटना की जांच कराने की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ सदर ने जांच की। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के वार्ड नं. एक कुम्हरिया हरिजन बस्ती निवासी राजकुमार ने बताया कि भाई 36 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र महावीर शराब का सेवन अधिक करते थे। जिससे घर वाले काफी परेशान हो गए थे। तभी सोशल मीडिया के माध्यम से मिर्जापुर के बरकछा में नशा मुक्ति केंद्र के बारे में जानकारी हुई। केंद्र के संचालक से संपर्क किया। केंद्र की ओर से भेजे गए वाहन से आठ मई कमलेश को भेज दिया गया। जिससे उनकी नशे की लत छूट जाए। 12 मई की रात...