मुरादाबाद, फरवरी 19 -- पाकबड़ा के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत के मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। युवक के परिजनों की ओर से तेजाब पिलाने और गोमांस खिलाने के आरोपों की जांच राजपत्रित अधिकारी को सौंपी है। परिवार वालों द्वारा लगाए गए प्रत्येक आरोपो की गंभीरता के साथ जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मझोला थाना क्षेत्र के कांशीरामनगर निवासी अजय शर्मा (23) पुत्र विजय शर्मा शराब पीने का आदी था। 21 जनवरी को पाकबड़ा के बुधबाजार में अपना विकल्प ट्रस्ट द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। नशा मुक्ति केंद्र का संचालन विशेष समुदाय का व्यक्ति करता है। बताते हैं कि 29 जनवरी को अजय ने तेजाब पी लिया था, जिसके बाद से उसका उपचार चल रहा था। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। मां चंद्रावती ने पु...