मिर्जापुर, मार्च 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के लंका पहाड़ी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने केंद्र में तोड़फोड़ की। उसके बाद शव लेकर घर पहुंचे और बड़ी बसहीं के पास सड़क पर चक्काजाम कर दिए। एडीएम शिव प्रताप शुक्ल व एएसपी आपरेशन ओपी सिंह के आश्वासन पर दो घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बसहीं मोहल्ला का 30 वर्षीय तौसिफ अहमद नशे का अत्यधिक सेवन करता था। जिससे घरवाले परेशान हो गए थे। परिजनों ने तौसिफ का नशा छुड़वाने के लिए उसे देहात कोतवाली क्षेत्र के लंका पहाड़ी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। यहां तौसिफ का पंद्रह दिनों से उपचार चल रहा था। शुक्रवार को नशा मुक्ति केंद्र से तौसिफ के घरवालों को सूचना दी गई कि आपके...