हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी संवाददाता। राज्य का पहला राजकीय नशा मुक्ति केंद्र का गौलापार पांडेनवाड़ में शुरू हो गया है। स्टाफ नियुक्ति के साथ मरीजों को भर्ती करने का आदेश भी जारी हो गया है। इस 30 बेड के केंद्र के संचालन एसपीवाइएम संस्था कर रही है। केंद्र में नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को यहां अच्छा सौहार्दपूर्ण माहौल देने को दीवारों पर कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं, जिसमें उत्तराखंड की लोककला ऐपण के अलावा जीवन में शांति और उत्साह देने वाले कई चित्रों का रंगरोगन दीवारों पर हो रहा है। विभाग के अनुसार केंद्र का शुभारंभ सीएम पुष्कर धामी की ओर से जल्द किया जाना प्रस्तावित है। प्रबंधक चंचल कुमार ने बताया कि केंद्र की दीवारों पर रंगरोगन शुरू हो चुका है। पेयजल निगम की ओर से दीवारों पर रंगरोगन कार्य पूरा किया जा रहा है। नशे में लिप्त मरीजों को...