बरेली, जुलाई 29 -- जिला अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में काउंसिलिंग और इलाज कराने आया किशोर जांच में एचआईवी पाजिटिव निकला। उसे संस्था की मदद से लाया गया था। जिला अस्पताल में जब उसकी जांच हुई तो रिपोर्ट में एचआईवी पाजिटिव होने की पुष्टि हुई। उसका एआरटी सेंटर में पंजीकरण कराया गया है। इंजेक्शन से नशा करने के आदी लोगों की काउंसिलिंग और इलाज के लिए जिला अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है। यह डेकेयर सेंटर है और यहां सामाजिक संस्था की मदद से मरीजों को लाया जाता है। सोमवार को यहां एक किशोर को लेकर संस्था के सदस्य पहुंचे। किशोर इंजेक्शन से नशा करने का आदी है और उसकी तबियत भी खराब है। नशा मुक्ति केंद्र पर जब जांच हुई तो पता चला कि वह एचआईवी पाजिटिव है। उसके बाद किशोर का रजिस्ट्रेशन एआरटी सेंटर में किया गया। किशोर की सेहत की मानीटरिंग शुरू ह...