विकासनगर, जुलाई 16 -- पछुवादून में संचालित हो रहे नशा मुक्ति केंद्रों में प्रशासन के छापेमारी के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई हैं। कहीं एक कमरे में 30 लोग भर्ती मिले तो कहीं जमीन पर सोते हुए पाए गए। अनियमितताओं पर प्रशासन ने केंद्र संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पछुवादून के एक दर्जन से अधिक नशा मुक्ति केंद्रों में औचक छापेमारी की। छापेमारी की सूचना से कई संचालक नशा मुक्ति केंद्र बंद कर फरार हो गए। जबकि कई केंद्रों में अनियमितता पाई गई। जरूरी लाइसेंस नहीं दिखा पाने के कारण केंद्र संचालकों को नोटिस जारी किया गया। संतोषजनक जवाब नहीं आने पर विभाग की ओर से संचालक के खिलाफ एफआइआर के लिए लिखा जाएगा। एसडीएम ने बताया कि छापा मारने गई टीम को एक क...