देहरादून, जुलाई 25 -- देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी में केंद्रों का हुआ निरीक्षण देहरादून, मुख्य संवाददाता। चार जिलों में नशा मुक्ति केंद्रों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 के तहत व्यवस्थाओं की पड़ताल की गई। सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 'नशा मुक्त उत्तराखंड' के संकल्प को मजबूत करने को ठोस प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और पौड़ी में नशा मुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य नशा मुक्ति केंद्रों में स्थापित व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का आंकलन करना है। अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित कराना है। ताकि पूर्व में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जा सके। बताया कि...