फरीदाबाद, अप्रैल 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा शुक्रवार को गुरुग्राम के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नशा मुक्ति के लिए आंदोलन में प्रत्येक घर को जोड़ने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि नशे के खिलाफ एक आंदोलन है। नशा मुक्ति का अभियान बने जन-जन की पहचान, इसी संकल्प के साथ इस यात्रा की शुरुआत की गई है। हमारा यह संकल्प है कि नशे से घर-परिवार बचाना है, नशा मुक्ति हरियाणा बनाना है। युवा साइकिल की पैडलिंग से परिवर्तन की रफ्तार ला रहे हैं, तो यह विश्वास और भी गहरा होता जा रहा है कि हरियाणा का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं व नौजवानों, माता-पिता, शिक्षकों, सामाजिक संस्थाओं का आह्वान क...