भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस पर सामाजिक संस्था स्वाभिमान द्वारा मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में गुरुवार को नशा मुक्ति और सामाजिक आंदोलन विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की, और उद्घाटन रंजन कुमार राय ने किया। रंजन कुमार राय ने कहा कि भारत में हर वर्ष लगभग लाखों लोग नशे के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि नशे को जड़ से मिटाने के लिए सामाजिक आंदोलन की आवश्यकता है। मौके पर प्रेम कुमार सिंह, राजीव रंजन, अजय शंकर प्रसाद, गोपाल महतो, शिवम कुमार, नवल किशोर सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...